महासमुन्द

योग भवन में गीता जयंती एक को
30-Nov-2025 2:45 PM
योग भवन  में गीता जयंती एक को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 30 नवंबर। दिव्य जीवन संघ, शिवानंद श्योग मित्र मंडल, शिवानंद मातृशक्ति समिति द्वारा स्वामी शिवानंद सरस्वती योग भवन में कल 1 दिसम्बर को गीता जंयती मनाया जा रहा हैं।

इस अवसर पर दोपहर 2 बजे से संपूर्ण गीता पाठ, विष्णुसहस्त्रनाम पाठ आदि का आयोजन किया जाएगा। शाम 6 बजे गीता पर शिवानंद कुटीर योगाश्रम डोंगरगढ़ के संचालक व योगाचार्य स्वामी विद्यानंद सरस्वती की व्याख्यान रखी गई हैं।

रात्रि 8 से हरीनाम संकीर्तन, आरती उपरोत समापन होगा। उपरोक्त योग भवन में नगर के साधक गण की उपस्थिति का आग्रह किया गया है।


अन्य पोस्ट