महासमुन्द
महासमुंद, 30 नवंबर। कल शाम समीपस्थ आरटीओ बेरियर खोपली में कागजात चेक कराने हेतु ट्रक खड़ी कर उतरे ड्रायवर की विपरीत दिशा से आ रही वाहन ठोकर से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद उक्त वाहन चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव अस्पताल लाकर सुरक्षित रख दिया तथा ट्रक को थाने लाकर खड़ी कर, फरार वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
उपरोक्त घटना शाम लगभग 6 बजे की बताई जा रही है। हादसे में मृत ड्रायवर की पहचान आधार कार्ड से हो गई है। उसका नाम इकबाल सिंह खनूजा नागपुर निवासी के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार मृत वाहन चालक ट्रक क्रमांक एमएच 31 डीएस 4091 में माल लेकर ओडिशा जा रहा था कि बेरियर में गाड़ी खड़ी कर उतरा था। तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार एवं अनियंत्रित एक वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस ने वाहन मालिक सहित वाहन चालक के परिजनों को सूचित कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर आरोपी वाहन एवं वाहन चालक की पता तलाश जारी है।


