महासमुन्द
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 30 नवंबर। छत्तीसगढ़ की साय सरकार द्वारा जमीन के गाइडलाइन दरों में बेतहाशा वृद्धि किए जाने पर डॉ. रश्मि चंद्राकर के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया।
कहा कि हाल ही में राज्य सरकार द्वारा जमीनों के गाइडलाइन दरों में अप्रत्याशित वृद्धि किए जाने का फैसला लिया गया है। महंगाई की मार झेल रही आम जनता पर यह अतिरिक्त बोझ उसको अवसाद में लेकर जा सकता है। छत्तीसगढ़ सरकार का यह निर्णय आम आदमी का अहित करने वाला फैसला है और कांग्रेस पार्टी ऐसे फैसले का विरोध करती है। अपने विरोध को दर्ज कराने कांग्रेस पार्टी द्वारा पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री का पुतला दहन करने का निर्णय लिया गया इसी क्रम में महासमुंद जिला मुख्यालय में भी मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ. रश्मि चंद्राकर, शहर अध्यक्ष खिलावन बघेल, ग्रामीण अध्यक्ष ढेलु निषाद, जिला कोषाध्यक्ष निर्मल जैन, वरिष्ठ नेता दाऊलाल चंद्राकर, लक्ष्मी देवांगन, प्रभारी महामंत्री गुरमीत चावला, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष शाहबाज रजवानी, सचिन गायकवाड़, पूर्व पार्षद तुलसी साहू, सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र चंद्राकर, अजय थवाइत, पूर्व पार्षद दसोदा ध्रुव, पूर्व पार्षद शकील खान, जावेद चौहान, टोमन सिंह कागजी, आकाश निषाद,तबरेज खान, लीलू साहू, मोती साहू, प्रकाश अजमानी, मनोहर ठाकुर, भानु सोनी आदि मौजूद रहे।


