महासमुन्द

मवेशियों के लिए बने शेड का हाल...
30-Nov-2025 2:35 PM
मवेशियों के लिए बने शेड का हाल...

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 30 नवंबर। यह तस्वीर महासमुंद से 12 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत गिट्टी स्थित गौठान की है। यहां लाखों की लागत से पशुओं को रखने के लिए शेड निर्माण करवाया गया था। निर्माण के दो साल बीत जाने के बाद भी अब तक इसका किसी भी प्रकार से उपयोग नहीं किया गया है। अब तो आसपास घर वाले यहां बांस, बल्ली और गिट्टी डालने लगे हैं।


अन्य पोस्ट