महासमुन्द

कर्मियों की हड़ताल से धान खरीदी प्रभावित
20-Nov-2025 3:43 PM
कर्मियों की हड़ताल से धान खरीदी प्रभावित

कल मात्र एक किसान से खरीदा, आज भी एक ही पहुंचा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पिथौरा, 20 नवंबर। स्थानीय सहकारी समिति में बुधवार को धान खरीदी की औपचारिक शुरुआत तो कर दी गई, लेकिन खरीदी की रफ्तार अभी भी सुचारू नहीं हो सकी है। बुधवार को केवल एक किसान से 40 क्विंटल धान खरीदा गया। गुरुवार के लिए कटे कुल चार टोकनों में से भी समाचार लिखे जाने सुबह 11 बजे तक केवल एक किसान ही धान लेकर केंद्र पहुंच पाया।

केंद्र में कार्यरत कर्मचारियों की विभिन्न मांगों को लेकर चल रही हड़ताल के कारण खरीदी कार्य प्रभावित है। कंप्यूटर ऑपरेटर उपलब्ध न होने से टोकन और खरीदी प्रक्रिया में बाधा आ रही है। जिला स्तर से भेजे गए नए ऑपरेटर भी अब तक पिथौरा सोसायटी नहीं पहुंचे, जिसके कारण किसान पिछले चार दिनों से टोकन लेकर केंद्रों के चक्कर लगा रहे थे।

इसकी खबर ‘छत्तीसगढ़’  में प्रकाशित होने के बाद बुधवार को एक अन्य सोसायटी से अस्थायी रूप से एक ऑपरेटर बुलाया गया और एक किसान को फोन कर धान मंगवाकर खरीदी प्रारंभ की गई। इस दौरान स्थानीय तहसीलदार मनीषा देवांगन स्वयं पूरे दिन खरीदी व्यवस्था की निगरानी करती रहीं।

गुरुवार को टोकन कटने वाले चार किसानों को मोबाइल के माध्यम से सूचना देकर धान खरीदी की जा रही है। हालांकि, केंद्र में सभी कर्मी नए होने के कारण प्रक्रिया अभी भी अपेक्षित गति नहीं पकड़ पा रही है।


अन्य पोस्ट