महासमुन्द

साय सरकार का बड़ा निर्णय 200 यूनिट तक बिजली बिल हाफ -येतराम साहू
20-Nov-2025 3:20 PM
साय सरकार का बड़ा निर्णय 200 यूनिट   तक बिजली बिल हाफ -येतराम साहू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद,20नवंबर। भाजपा जिलाध्यक्ष येत राम साहू ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार ने प्रदेश की जनता को एक और बड़ी सौगात दी है। राज्य कैबिनेट की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय के अनुसार अब 200 यूनिट तक बिजली बिल हाफ  किया जाएगा। यह कदम प्रदेश के लाखों घरेलू उपभोक्ताओं के लिए सीधी राहत लेकर आया है और उनके मासिक बजट पर सकारात्मक प्रभाव डालेगा। प्रदेश की जनता लंबे समय से बिजली बिल में कमी की मांग कर रही थी। साय सरकार ने जनता की इस भावनाओं को समझते हुए महंगाई के इस दौर में उनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए यह जनहितकारी निर्णय लिया है। विशेषज्ञों के अनुसार यह निर्णय निम्न एवं मध्यम वर्ग के परिवारों पर वित्तीय बोझ कम करने में सहायक होगा तथा ऊर्जा उपभोग को और अधिक सुलभ बनाएगा। सरकार ने स्पष्ट किया है कि इस योजना के सुचारू क्रियान्वयन के लिए ऊर्जा विभाग को आवश्यक प्रक्रियाएं तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेशभर में इस घोषणा का व्यापक स्वागत हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी मोहल्लों तक लोग इसे साय सरकार द्वारा दिया गया नया उजाला बताकर खुशी जता रहे हैं।भारतीय जनता पार्टी जिला महासमुंद के जिलाध्यक्ष येतराम साहू ने इस ऐतिहासिक निर्णय पर हर्ष व्यक्त करते हुए प्रदेशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि श्साय सरकार हमेशा जनता की अपेक्षाओं को प्राथमिकता देते हुए निर्णय लेती है। 200 यूनिट तक बिजली बिल हाफ  किए जाने से लाखों परिवार लाभान्वित होंगे। यह सरकार की संवेदनशीलता, प्रतिबद्धता और जनसेवा के प्रति समर्पण को दर्शाता है। मैं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के दूरदर्शी नेतृत्व का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।

श्री साहू ने आगे कहा कि यह फैसला प्रदेश की आर्थिक मजबूती और सामाजिक सुविधाओं को नए स्तर पर ले जाएगा। भाजपा संगठन ने भी इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा है कि यह कदम गरीब, किसान, मजदूर, कर्मचारियों और आम परिवारों के जीवन में वास्तविक राहत पहुंचाएगा। उन्होंने कहा कि साय सरकार जनता के विश्वास को सर्वोपरि मानते हुए लगातार ऐसे निर्णय ले रही है, जो सीधे आमजन को लाभान्वित करते हैं।


अन्य पोस्ट