महासमुन्द
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,20 नवंबर। राष्ट्रीय राजमार्ग 53 फोर लाइन में ग्राम सिंघनपुर के पास जेबरा क्रॉसिंग के आगे बुधवार को अपनी बहन को स्कूल छोडऩे सरायपाली जा रहे एक युवक की मोटरसाइकिल को पीछे से आ रही कार ने ठोकर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं उसकी बहन दूर जाकर गिरी। बहन को मामूली चोटें आई है। मोटरसाइकिल चालक युवक को प्राथमिक उपचार के बाद उच्च चिकित्सा हेतु मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल महासमुंद भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार ठंडा चरण बारिक पिता त्रिनाथ बारिक 23 वर्ष ग्राम गिधली रोज की तरह अपनी बहन को स्कूल छोडऩे हेतु पैशन प्रो मोटरसाइकिल में बैठाकर पतेरापाली सरायपाली जा रहा था। सिंघनपुर के पास जेबरा क्रॉसिंग से आगे जैसे ही पहुंचा, पीछे से तेज रफ्तार कार क्रमांक सीजी 04 डीई 4044 के चालक ने ठंडा चरण बारिक की मोटरसाइकिल को जबरदस्त ठोकर मार दी। जिससे मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं उसकी बहन रेणुका बारिक दूर जा गिरी।
ठंडा चरण के सिर, आंख के पास गंभीर चोट लगने के कारण बेहोश हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही राष्ट्रीय राजमार्ग 53 फोरलेन की 1033 एम्बुलेंस घटना स्थल पहुंची। घायल ठंडाचरण बारिक को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना लाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उच्च चिकित्सा हेतु ठंडाचरण बारिक को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल महासमुंद रेफर कर दिया।
मालूम हो कि मंगलवार को अपनी पत्नी के एसआईआर फॉर्म भरवाने जा रहे एक 57 वर्षीय व्यक्ति की ग्राम पौंसरा के पास अज्ञात ट्रक ने पीछे से ठोकर मारते हुए कुचल दिया था जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी।


