महासमुन्द
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 5 नवंबर। महासमुंद जिले में सडक़ हादसे आये दिन बढ़ते जा रहे है। हादसों में घायल और मृतकों के आंकड़े भी बढ़ रहे हैं। तीन नवंबर को अलग-अलग दो सडक़ हादसों में एक की मौत व दो घायल हुए हैं। सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम डुडुमचुंवा के पास ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। तो वहीं महासमुंद के गुरू गोविंद सिंह गार्डन के पास कार की टक्कर से दो घायल हो गए।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नीलांबर राठिया ग्राम डुडुमचुंवा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 3 नवंबर को शाम लगभग 4.05 बजे टीकाराम राठिया के साथ रोड तरफ जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही ट्रक सीजी 06 जीएल 8670 के चालक ने अपने वाहन को लापरवाही पूर्वक चलाकर टक्कर मार दी। इससे टीकाराम राठिया की मौके पर ही मौत हो गई। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ धारा 106 (1)-बीएनएस के तहत केस दर्ज कर लिया है। ग्राम परसकोल के वार्ड -13 निवासी जीवन लाल बंजारे ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि 3 नवंबर शाम 6 बजे दिलीप बंजारे और मोहन टंडन बाइक सीजी 06 जीएस 5373 में महासमुंद से सब्जी लेकर वापस घर परसकोल जा रहे थे। इसी दौरान बीटीआई रोड में गुरूगोविंद सिंह गार्डन के पास पीछे से आ रही सफेद कार सीजी 06 एचई 8060 के चालक ने अपने वाहन को तेज और लापरवाही पूर्वक चलाकर साईड से ठोकर मार दिया। हादसे में दोनों घायल हो गए। उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 184-एलकेएस, 125 (ए), 281 के तहत केस दर्ज किया है।


