महासमुन्द
महासमुंद, 5 नवंबर। जिले में सडक़ हादसे में एक शिक्षक और ममेरे भाई की मौत हो गई। यह घटना सरायपाली के परसदा नाला के पास एन एच -53 पर घने कोहरे के कारण हुई। हादसे में एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि तीनों एक परिजन के अंतिम संस्कार में शामिल होने रायगढ़ जा रहे थे। मृतकों की पहचान रायगढ़ निवासी शिक्षक जयराम नागवंशी (32) और जशपुर के ओमप्रकाश नागवंशी (16) के रूप में हुई है। जयराम का छोटा भाई लिंगूराज नागवंशी (16) गंभीर रूप से घायल हुआ है। जानकारी अनुसार तीनों सोमवार रात करीब 10 बजे जगदलपुर के लोहंडीगुड़ा से रायगढ़ होते हुए घटगांव के लिए निकले थे। मंगलवार सुबह करीब 5 से 6 बजे के बीच महासमुंद जिले के सरायपाली स्थित परसदा नाला के पास नेशनल हाईवे 53 पर बाइक (सीजी 13 एवाय 6761) घने कोहरे के कारण सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई।
इस दुर्घटना में जयराम नागवंशी और ओमप्रकाश नागवंशी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और तीनों को सरायपाली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। चिकित्सकों ने लिंगूराज को प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रायपुर रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दी और शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर उन्हें सौंप दिया। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।


