महासमुन्द

निष्पक्ष जांच कर नपं अध्यक्ष की रिहाई की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,3 सितंबर। नगर पंचायत तुमगांव के पार्षदों व नागरिकों ने महासमुंद नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू के नेतृत्व में कल पुलिस अधीक्षक के नाम एडिशनल एसपी प्रतिभा पांडेय को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि पुलिस द्वारा नपं अध्यक्ष बलरामकांत साहू को फर्जी एफ आई आर के आधार पर अनैतिक रूप से जेल में निरुद्ध किया है। पूर्व में अध्यक्ष श्री साहू द्वारा पार्षदों व नगर जनों के साथ तुमगांव में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने की मांग की गई थी। उनके मांग पर पुलिस ने कार्रवाई न कर उल्टे उन्हीं पर झूठी रिपोर्ट दर्ज किया और उन्हें बलात घर से उठाकर जेल भेजा गया। तुमगांव के पार्षदों व नागरिकों ने बलरामकांत की रिहाई तथा फर्जी रिपोर्ट की निष्पक्ष जांच की मांग की है। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू ने एएसपी से प्रकरण की जांच कर न्याय दिलाने का निवेदन किया। इस अवसर पर पार्षद गौरी साहू, गौतम सिन्हा, शत्रुघ्न कुमार निषाद, लता यादव, चोवाराम टांडेकर, रामशरण निर्मलकर व नगर के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे थे।