महासमुन्द

ताला तोडक़र केबल की चोरी
04-Sep-2025 4:01 PM
ताला तोडक़र केबल की चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 4 सितंबर। बीते 30-31 अगस्त की दरम्यानी रात ग्राम अमेठी स्थित माता अन्नपूर्णा के धाम के पंप हाऊस में लगा ताला तोडक़र पंप का केबल काटकर अज्ञात चोरी कर ले गया।

 जिसकी जानकारी प्राप्त होने पर मां अन्नपूर्णा धाम अमेठी की सेवा समिति के सदस्यों ने चोरी की सूचना खल्लारी थाना को दी है। बताया गया है कि वारदात स्थल पर एक जोड़ी पुराना चप्पल भी पड़ा मिला है। इस संबंध में खल्लारी पुलिस से जांच की मांग की गई है।


अन्य पोस्ट