महासमुन्द

बीएमओ बागबाहरा ने जांच रिपोर्ट महासमुंद भेजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 4 सितंबर। बागबाहरा सीएचसी में करीब 3 सप्ताह पूर्व सडक़ हादसे में घायल के सिर पर एक निजी एंबुलेंस ड्राइवर द्वारा टांके लगाए जाने के कथित मामले में सीएमएचओ को बीएमओ द्वारा प्रेषित रिपोर्ट मिल गई है। स्वास्थ्य प्रबंधन ने एंबुलेंस ड्राइवर व संबंधितों के विरूद्ध एफआईआर करने के लिए बागबाहरा थाने में आवेदन दिया और जांच के बाद अस्पताल के कुछ लोगों के खिलाफ जांच जारी है।
मामला बीते 12 अगस्त का बताया जा रहा है। उसका कथित वीडियो मंगलवार को वायरल हुआ है। अब जाकर स्पष्ट हुआ है कि घटना दिनांक को 10 बजे के करीब 112 एंबुलेंस से घायल नोमेश को सरकारी अस्पताल लाया गया। उस समय डॉ.सौम्यरंजन पटेल की ड्यूटी थी। एक नर्स और एक ड्रेसर भी ड्रेसिंग रूम थे। नोमेश को सिर पर टांके लगाने की दरकार थी तो निजी एंबुलेंस ड्राइवर मनोज ने उसके सिर पर टांके लगाए।
मंगलवार को सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हडक़ंप मच गया। ‘छत्तीसगढ़’ अखबार में इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया। खबर तैयार करते वक्त सीएमएचओ डॉ.नागेश्वर राव से बातचीत की गई। इसके तत्काल बाद सीएमएचओ ने तत्काल रिपोर्ट मंगाई और स्वास्थ्य संचालनालय को सूचित कर दिया।
स्वास्थ्य सूत्रों के मुताबिक घटना के दिन बीएमओ डॉ.बी एस बढ़ई अवकाश पर थे। वहां शाम को डॉ.सौम्यरंजन पटेल, एक नर्स और एक ड्रेसर वहां तैनात थे। रात करीब 10 बजे नोमेश को लाया गया। आते ही ड्रेसिंग रूम में उसका प्राथमिक उपचार किया गया। इसके बाद सिर पर टांके लगाने के लिए प्रभावित स्थान से सिर के बाल हटाना था।
इसी दौरान कुछ और मरीज आ गए तो स्टॉफ उनके इलाज में व्यस्त हो गए। लिहाजा सिर के बाल हटाने के लिए नोमेश को ड्रेसिंग रूम से बाहर बरामदे में लाया गया। जहां एंबुलेंस ड्राइवर मनोज ने नोमेस के सर के प्रभावित हिस्से से कैंची से बाल काटना और खून से चिपके बालों को हटाना शुरू किया। इसी आपाधापी में वाहन चालक ने चोट पर टांके लगाना शुरू किया तो इसी दौरान किसी ने कथित वीडियो बनाया और 21 दिन बाद मंगलवार को वायरल कर दिया।
सीएमएचओ डॉ. नागेश्वर राव ने बताया कि उस दिन ड्रेसिंग रूम में नोमेश का उपचार किया गया। तब एक डॉक्टर, एक नर्स और ड्रेसर वहां थे। उपचार के दौरान सर पर टांके लगाने के लिए जख्म और उसके आसपास के बाल हटाने थे, तभी कुछ और मरीज आ गए। डॉ.नागेश्वर राव ने बताया कि नए मरीजों के इलाज में स्टॉफ जुट गया और नोमेश के सर से बाल हटाने के लिए स्टॉफ पहुंचता इसके पूर्व ही निजी एंबुलेंस ड्राइवर ने बरामदे में ले जाकर कैंची से उसके बाल काटना व चिमटे से चिपके बालों को हटाना शुरू कर दिया। नोटिस का जवाब हमें मिल गया है। जिसे हमने स्वास्थ्य संचालनालय को प्रेषित कर दिया है। बीएमओ की ओर से संबंधितों के विरूद्ध एफआईआर के लिए बागबाहरा थाने में आवेदन दिया गया है।