महासमुन्द

छात्रावास अधीक्षक के लिए तेजेंद्र -प्रमिला का चयन
14-Jan-2025 2:33 PM
छात्रावास अधीक्षक के लिए तेजेंद्र -प्रमिला का चयन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 14 जनवरी। जिला प्रशासन महासमुंद द्वारा विनय कुमार लंगेह कलेक्टर महासमुंद के मार्गदर्शन एवं शुभम देव नोडल अधिकारी व डिप्टी कलेक्टर महासमुंद के दिशा निर्देश में संचालित नवकिरण अकादमी व जिला ग्रंथालय महासमुंद का संचालन युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी हेतु नियमित रूप से संचालित है जारी विज्ञप्ति में डी.बसंत साव जिला समन्वयक नवकिरण अकादमी व जिला ग्रंथालय ने बताया कि छात्रावास अधीक्षक के फाइनल नतीजे घोषित हुए हैं। जिसमें नवकिरण अकादमी व जिला ग्रंथालय के दो अभ्यर्थी - तेजेंद्र सिंह परिहार,  प्रमिला माण्डले का चयन हुआ है। इस अवसर पर इस उपलब्धि के लिए विनय कुमार लंगेह कलेक्टर महासमुंद,  एस.आलोक जिला पंचायत सीईओ महासमुंद, शुभम देव नोडल अधिकारी व डिप्टी कलेक्टर महासमुंद, मोहन राव सावंत जिला शिक्षा अधिकारी महासमुंद व सदस्य सचिव नवकिरण अकादमी व जिला ग्रंथालय, एम.जी.सतीश नायर सहायक संचालक, रेखराज शर्मा, कमल नारायण चंद्राकर, रीता पांडे, दुर्गावती भारतीय, डी.बसंत साव जिला समन्वयक नवकिरण अकादमी व जिला ग्रंथालय, मनोज पुरी गोस्वामी, नवकिरण अकादमी के विषय विशेषज्ञ - चंद्रशेखर साहू, हरिशंकर पटेल, सौरभ जैन, राजदीप साहू, देवेंद्र निषाद, ग्रंथपाल - यश चक्रधारी, भागवत प्रसाद पटेल,  विवेक चंद्राकर, परस कमार, सौरभ सोनवानी, टकेश साहू सहित अध्यनरत समस्त अभ्यर्थियों के द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया गया। वर्तमान में नवकिरण अकादमी में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की राज्य प्रशासनिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा हेतु 12 टेस्ट सीरीज  का आयोजन किया जा रहा है  एवं  दो पालियों में मॉर्निंग और इवनिंग पाली में सीजीपीएससी, व्यापम, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, सहित आदि प्रतियोगी परीक्षाओं का फाउंडेशन कोर्स संचालित है इससे संबंधित जानकारी हेतु कार्यालय नवकिरण अकादमी में आकर संपर्क कर सकते हैं।


अन्य पोस्ट