महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 31 अक्टूबर। आंध्रप्रदेश के विजयनगरम जिले में ट्रेन हादसा के चलते विशाखापट्नम की ओर आने व जाने वाली ट्रेनों का आवागमन अवरूद्ध हो गया है, जबकि कुछ ट्रेनों को उधर से डायवर्ड किया गया है तथा कुछ को रेलवे ने रद्द कर दिया है। इससे यात्रियों को ओडिशा में खासकर टिटलागढ़ जंक्शन के आगे जाने वाले यात्रियों को अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी है।
उल्लेखनीय है कि रविवार को उक्त रेलवे स्टेशन में ट्रेन दुर्घटना हुई है। जिसके परिणाम स्वरूप दुर्ग विशाखापट्टनम को रात में रायपुर से रायपुर-विशाखापट्टनम पैसेंजर दोनों दिशा से रवाना कर मंदिर हसौद स्टेशन में रोक दिया गया। जबकि ट्रेन नं. 18517 कोरबा.विशाखापट्टनम लिंक एक्सप्रेस को रात रायपुर में ही खड़ी कर दी गई। इससे यात्रियों को दिक्कत हुई। जबकि महासमुंद रेलवे स्टेशन पहुंचे यात्रियों को ओडिशा अथवा आंध्रप्रदेश जाने के लिये ट्रेनों के कैंसिल होने से निराश होकर लौटना पड़ा।
कल सुबह ट्रेन नं. 08527 रायपुर-विशाखापट्टनम एवं सायं विशाखापट्टनम से रायपुर जाने वाली पैसेंजर 0852 को भी रद्द की गई है। बहरहाल इस रूट में आज जुनागढ़ से रायपुर जाने व आने वाली पुशपुल के अलावा पुरी.दुर्ग इंटरसिटी एक्सप्रेस के अलावा साप्ताहिक ट्रेन पूरी-सुरत का संचालन रहा। जानकारी मिली है कि आवागमन आज या कल सामान्य हो सकती है।