महासमुन्द

तृतीय सोपान प्रशिक्षण-जांच शिविर का समापन, स्काउट-गाइड्स ने अनुभव बताए
15-Dec-2021 6:45 PM
तृतीय सोपान प्रशिक्षण-जांच शिविर का समापन, स्काउट-गाइड्स ने अनुभव बताए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,15 दिसंबर।
बीते 10से 13 दिसम्बर तक उमरदा हाई स्कूल में आयोजित तृतीय सोपान प्रशिक्षण एवं जांच शिविर के  समापन समारोह के मुख्य अतिथि निधि लोकेश चंद्राकर, अध्यक्ष जया हेमंत चन्द्राकर सरपंच ग्राम पंचायत उमरदा, विशिष्ट अतिथि दाऊ लाल चन्द्राकर जिलाध्यक्ष, येत राम साहू जिला मुख्य आयुक्त, एस चन्द्रसेन जिला आयुक्त गाइड, कौशलेन्द्र वैष्णव ब्लाक अध्यक्ष, जय पवार जिला उपाध्यक्ष, लोकेश चन्द्राकर, परस चन्द्राकर, भूमिका लुनिया, याद राम साहू, अनिल ढीढी के आतिथ्य में आयोजित हुआ। इस दौरान स्कार्फ  से सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। स्वागत उद्बोधन शिविर संचालक हिरेंन्द्र साहू ने किया।

जिला संगठन आयुक्त कमल लुनिया के मार्गदर्शन में शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्काउट गाइड्स ने अपने अनुभव बताए। अतिथि उद्बोधन में लोकेश चन्द्राकर ने कहा कि अब मुझे ऐसा कोई और कैम्प करने के लिये सोचना होगा। जिलाध्यक्ष दाऊ लाल चन्द्राकर, जिला मुख्य आयुक्त येत राम ने कहा कि स्काउट का मतलब अनुशासित रहना है।

आप जब अनुशासित रहेंगे तो हमारा देश भी अनुशासित होगा। आप जैसे रहेंगे, वैसे ही अपना देश होगा।
शिविर के समापन ध्वज अवतरण पश्चात राष्ट्रगान व अलविदा फिर मिलेंगे के नारे के साथ हुआ।

इस शिविर में प्रशिक्षक मण्डल हिरेंन्द्र साहू, शिविर संचालक स्काउट चन्द्रकान्ता ठाकुर, गाइड राम कुमार साहू, जिला सचिव तुलेन्द्र सागर जिला सहसचिव, मधु शर्मा जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड, प्रमोद कन्नौजे जिला मीडिया प्रभारी, लता वैष्णव ब्लाक सचिव, राजीव तिवारी, नितिन श्रीवास्तव, अजय तांडी, प्रभारी शिक्षक विद्या दुबे, मनीषा नंदेश्वर, बीएड रामरात्रे, येत राम साहू के साथ उमरदा स्कूल के स्टॉफ  परस चन्द्राकर, धर्मराज चंद्राकर, पूनम चन्द्राकर, दिनेश चन्द्राकर, शोभा गुप्ता, सोनी चन्द्राकर, यादराम साहू, भुनेश्वर प्रसाद साहू, चन्द्रशेखर चन्द्राकर, जितेन्द्र सोनकला, भारती ठाकुर आदि उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट