महासमुन्द
संसदीय सचिव ने खिलाडिय़ों का बढ़ाया उत्साह, बैटिंग में भी हाथ आजमाया
13-Dec-2021 5:52 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
महासमुंद, 13 दिसंबर। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने विकासखंड शिक्षा विभाग महासमुन्द के तत्वावधान में शहर के हाईस्कूल मैदान में आयोजित ब्लॉक स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हुए बैटिंग में अपना हाथ भी आजमाया। रविवार को शहर के हाईस्कूल मैदान में विकासखंड शिक्षा विभाग द्वारा ब्लॉक स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कई टीमों ने हिस्सा लिया। उन्होंने एसडीएम व डीईओ सहित अन्य खिलाडिय़ों की गेंदों को कई बार बाउंड्री पार भी पहुंचाया। कार्यक्रम में एसडीएम भागवत प्रसाद जायसवाल, डीईओ हिमांशु भारतीय, नंद कुमार सिन्हा, एमपी साहू, गजेंद्र ध्रुव, हीना ढालेन, सोरी, जागेश्वर सिन्हा, सैयद इमरान अली, आशुतोष जोशी आदि मौजूद थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे