महासमुन्द

महिला बैंक की उत्तरोत्तर बढ़ोत्तरी कर्म की प्रधानता व लोगों के अटूट विश्वास से ही संभव हुआ-अरुणा
13-Dec-2021 5:49 PM
महिला बैंक की उत्तरोत्तर बढ़ोत्तरी कर्म की प्रधानता व लोगों के अटूट विश्वास से ही संभव हुआ-अरुणा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 13 दिसंबर। महिला नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित महासमुंद की वार्षिक आमसभा कल 12 दिसंबर को अमृत बाई हाई स्कूल परिसर महासमुंद में आयोजित की गई। बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप दवे ने नवनिर्वाचित संचालक मंडल का परिचय देकर स्वागत किया और बैंक के प्रगति प्रतिवेदन का सविस्तार जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने विषय सूची को आमसभा में प्रस्तुत किया जिसे सर्वसम्मति से सदस्यों ने पारित कर अनुमोदित की।

बैंक की अध्यक्ष अरुणा शुक्ला ने इस अवसर पर कहा कि बैंक के तमाम पदाधिकारियों और अधिकारी-कर्मचारियों की समर्पित संघर्ष एवं प्रेरणा के आधार पर हम जिस मुकाम पर पहुंचे हैं, वह अक्षुण्य व अतुलनीय है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक काल में बैंक में महज 5 लाख रुपये बैंकिंग व्यवसाय प्रारंभ किया। आज वही व्यवसाय 6,048,84 लाख पहुंच गया है। यह उत्तरोत्तर बढ़ोत्तरी कर्म की प्रधानता एवं लोगों के अटूट विश्वास से ही हुआ है। कर्म को पूजा मानकर अपने दायित्वों का निर्वहन करने में समर्पित संस्था की प्रगति धारा अविरल इसी तरह बढ़ती रहे, यही हमारा विश्वास है।

उन्होंने बैंक के बीते वर्षों में अनेक जनकल्याणकारी एवं रचनात्मक कार्य किये गये हैं। इसी परंपरा को हम निरंतर गतिशील रखेंगे । आगामी वर्षों में क्षेत्र की अधिक से अधिक महिलाओं को जोडक़र सदस्यता संख्या बढ़ाया जाना प्राथमिकता है। बैंक की अध्यक्ष ने वर्ष 2020-21 हेतु प्रबंधकारिणी के प्रस्ताव के अनुरुप सदस्यों को 12 प्रतिशत लाभांश देने की घोषणा की, जिसका सदस्यों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। ऋण वितरण को अधिक से अधिक लचीला एवं सुगम बनाया गया है, ब्याज दरों में कमी की गई है, ऋण की विभिन्न औपचारिकताओं व दस्तावेज की आवश्यकताओं को शिथिल करके ही अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे। बैंक संचालक मंडल द्वारा इस विषय को प्राथमिकता से रखते हुये आवश्यक पहल की गई है। जिसे अधिक से अधिक महिलाओं का रुझान बढ़े एवं बैंक के लाभ में वृद्घि हो सके ।

बैंक की पूर्व अध्यक्ष एवं संचालक अनिता रावटे ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में बैंक की 23 वर्षों की यात्रा की उपलब्धि के बारे में बताया। बैंक के डिजीटल प्लेटफ ार्म एवं कार्य प्रणाली के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। सदस्यों को अधिक से अधिक आवश्यकतानुरूप ऋण लेने को प्रेरित किया। बैंक की उपाध्यक्ष सती साहू ने सदस्यों को संबोधित करते हुये कहा कि आपके सहयोग के बिना बैंक का इस मुकाम पर पहुंचना संभव नहीं था। सदस्यों को पूर्व की भांति सहयोग देने के लिये निवेदन किया। साथ ही साथ बैंक के 25 वर्ष पूूर्ण होने के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। संचालक सुनीता देवांगन ने भी छोटे-छोटे ऋण उपलब्ध कराने की बात कही।

संचालक सदस्य मीना वर्मा ने भी सभा को संबोधित किया एवं संचालक राजेश्वरी तिवारी ने सहकारिता के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। बैंक सदस्य राशि महिलांग ने बैंक की उत्तरोत्तर प्रगति पर संचालक मंडल के कार्यों की प्रशंसा की एवं सदस्यों को अधिक से अधिक बैंक से जुडऩे व लाभान्वित होने के लिये आव्हान किया।

बैंक संचालक साधना सिंग ठाकुर ने भी आमसभा को संबोधित किया। नियमों के अंतर्गत संचालक मंडल व उनके रिश्तेदारों को ऋण देने हेतु शासन को प्रस्ताव सौंपने की बात कही गई। अंत में आभार प्रदर्शन बैंक संचालक इंद्राणी पांडे द्वारा किया। सभा में संचालक उषा चंद्राकर, रंजना शर्मा एवं सदस्य कमला पंचेश्वर, राजेन्द्र कौर रामगढिय़ा, किरण साहू, सीता डोंगरेकर, सती चंद्राकर, किरण सिंहल, अनिता साहू, निधि बैस, सविन्दर कौर रामगढिय़ा, डा. आकांक्षा लाल, नंदा रंगारी, देवकी साहू, सोनिया यादव, प्रभा यादव, पायल जाधव, हसिता बघेल, उमा देवांगन, केमरा देवी, ममता नामदेव, गंगा वर्मा, कौशिल्या चंद्राकर, भावना गांधी, विमला बंजारे, सुधा पांडे, स्वाति बैस,चंद्रकिरण स्वामी, बैंक कर्मचारी व भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं ।


अन्य पोस्ट