महासमुन्द

वाहन की ठोकर, शिक्षक की मौत
16-Oct-2021 4:29 PM
वाहन की ठोकर, शिक्षक की मौत

बसना, 16 अक्टूबर। महासमुंद जिले के बसना थाना क्षेत्र के ग्राम पिरदा कुम्हारडीपा मोड़ तालाब के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार शिक्षक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस जांच में जुटी है।
ग्राम लोहरकोट थाना सांकरा निवासी प्रताप नारायण टंडन पिता बुधवारी टंडन (36) अपनी बाइक से गुरूवार की रात अपने घर जा रहा था। जैसे ही वह ग्राम पिरदा कुम्हारडीपा मोड़ तालाब के पास पहुंचा, किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर दी। इससे बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को अस्पताल बसना लेजा रहे थे, तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। मृतक पिरदा के पास साईं सरायपाली स्कूल का प्रभारी था तथा पिरदा में रहता था।   उसके दो छोटे छोटे बच्चे हैं।
 


अन्य पोस्ट