महासमुन्द

पिता के साथ सोये बच्चे को सांप ने काटा , मौत
16-Oct-2021 3:14 PM
पिता के साथ सोये बच्चे को सांप ने काटा , मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बसना, 16 अक्टूबर।
जिले के बसना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परसकोल में बीती रात पिता के साथ सोये एक 4 बरस के बच्चे की मौत सांप के काटने से हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम परसकोल निवासी शिवशंकर जगत अपने परिवार समेत देवी दुर्गा का दर्शन कर रात को लौटा था। घर आने के बाद उसके बेटे साहिल ने अपने पिता के साथ जमीन पर  सोने की जिद की। अक्सर उसके पिता जमीन में सोया करते थे। जमीन में बिछौना बिछा बेटा भी वहीं पर सो गया।

आधी रात 1-2 बजे उसके बेटे साहिल ने चिल्लाते हुए किसी कीड़े के काटने की जानकारी दी। शिवशंकर ने देखा कि  बिछौना के करीब ही एक जहरीला करैत सांप था , जिसने उसके बेटे के बाएं हाथ को काट दिया था।
गुस्से में आकर शिवशंकर ने उक्त सांप को मार दिया, इसके बाद 112 तथा 108 वाहन को घटना की जानकारी दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची एम्बुलेंस से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना लाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
 

 


अन्य पोस्ट