महासमुन्द

नवरात्र पर गरबा का आयोजन
12-Oct-2021 4:53 PM
नवरात्र पर गरबा का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 12 अक्टूबर।
इस बार महासमुंद शहर के देवी मंदिरों को बेेहतरीन ढंग से सजाया गया है। इसके साथ ही शहर से गुजरने वाली मुख्य सडक़ को बिजली के झालरों से सुसज्जित किया गया है। मालूम हो कि पिछले साल कोरोना संक्रमण के चलते दुर्गा पूजा का आयोजन नहीं हो पाया था।

इस वर्ष शासन व प्रशासन के द्वारा जारी कोविड नियमों के तहत दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है। लिहाजा इस साल भक्तों में दुर्गा पूजा को लेकर दोगुना उत्साह देखने को मिल रहा है। बीती रात शहर की महिलाओं ने गरबा का आयोजन कर जोरदार उत्सव भी मनाया।
 


अन्य पोस्ट