महासमुन्द

संवर्धन कार्यक्रम, शिक्षकों ने अफसरों के समक्ष रखी समस्याएं, हुआ निराकरण
10-Oct-2021 6:25 PM
संवर्धन कार्यक्रम, शिक्षकों ने अफसरों के  समक्ष रखी समस्याएं, हुआ निराकरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बागबाहरा, 10 अक्टूबर।
राज्य सरकार ने शैक्षणिक कार्य में लगे शिक्षकों एवं प्रशासनिक कार्य देख रहे अधिकारियों के बीच बढ़ती दूरी को कम करने एवं टूटते मनोबल को बढ़ाने के उद्देश्य से संवर्धन कार्यक्रम के तहत शनिवार को समाधान शिविर आयोजित किया।
 बागबाहरा के पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित इस संवर्धन कार्यक्रम के तहत शिक्षकों की समस्याओं का समाधान किया गया। जिसमें बागबाहरा ब्लाक के सैकड़ों शिक्षकों ने अपनी समस्याएं रखी। शिक्षकों ने नेशनल पेंशन सिस्टम से संबंधित समस्याएं, समयमान वेतनमान, सर्विस बुक संधारण, पंचायत से संविलियन के पूर्व वेतन भत्ता का संधारण, सर्विस बुक का स्थानीय संपरिक्षक से परीक्षण कराने, माध्यमिक विद्यालय डोंगरगांव में स्वीपर पद की स्थापना करने सहित विभागीय व निजी समस्याओं को भी प्रमुखता से रखा।

गौरतलब हो कि यह आयोजन प्रदेश के शिक्षा जगत में पहली बार हुआ है। जब शिक्षको की  समस्या का समाधान अधिकारियों द्वारा शिविर में त्वरित किया जाएगा। गौरतलब हो कि कोरोना काल के बाद शैक्षणिक कार्य प्रणाली एवं प्रशासनिक तालमेल धीमी गति से चल रही थी, जिस पर कसावट आ सके। इस शिविर में ब्लॉक भर के सैकड़ो शिक्षकों ने अपनी समस्याएं रखी है जिनका समाधान शिक्षा विभाग के उपसंचालक, डीईओ एवं बीईओ ने किया।

कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां
 शिक्षकों के इस कार्यक्रम में शिक्षकों द्वारा ही कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा, जबकि यही शिक्षक स्कूलों में पढ़ाने के पहले बच्चों को कोरोना गाइडलाइन का निर्देश देते नजर आते हंै, लेकिन जब शिक्षक ही ऐसे निर्देशों का पालन नहीं करेंगे तो बच्चों को कैसे पालन कराएंगे।

संवर्धन कार्यक्रम के तहत शिक्षक समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें बागबाहरा ब्लॉक के शिक्षक अपनी-अपनी समस्याओं को रख रहे है।  इस पूरे कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गई है। शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों समेत समस्या बताने वाले शिक्षक ही बिना मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यक्रम में अपनी समस्या बताने एवं निदान करने बैठे हुए है। जब हमारी  टीम द्वारा जब इस कार्यक्रम में अधिकारियों से मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में पूछा तब अधिकारी भी अपने जेब से मास्क निकालते नजर आए वही संवर्धन कार्य्रकम में समस्या बताने आये शिक्षकों को मास्क पहनने के लिए फटकार लगाई।

बागबाहरा के दो स्कूल में बच्चे पाए गए थे पाजिटिव 
स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा गाइडलाइन के तहत एवं पालक सामिति की अनुशंसा पर 2 अगस्त से स्कूल खोंले गए है। स्कूल खुलने बाद से ही बागबाहरा ब्लॉक के सुखरीडबरी स्कूल एवं बकमा हायर सेकंडरी स्कूल के बच्चे कोरोना पॉजिटिव आये थे जिसके बाद से इन दोनों स्कूलों को सप्ताह भर के लिए बंद भी किया गया था। 

 नितिन लहरे एबीईओ बागबाहरा का कहना है किसंवर्धन कार्यक्रम के तहत सूचना पर ही कोरोना गाइडलाइन के निर्देश दिए गए थे, हमारे जो भी शिक्षक एवं कर्मचारी मास्क का उपयोग नहीं कर रहे है उन्हें नोटिस भेज कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
जे पी रथ (संयुक्त संचालक स्कूली शिक्षा रायपुर) का कहना है कि सभी स्कूलों एवं कार्यक्रमो के लिए कोरोना गाइडलाइन का पालन करने एवं करवाने के लिए सख्त निर्देश दिए गए है, लेकिन कुछ लोग पालन नहीं कर रहे है मैं एक बार देखता हूं।
 


अन्य पोस्ट