महासमुन्द

ओडिशा से बसना-सरायपाली के रास्ते गांजा तस्करी, दो बंदी
10-Oct-2021 5:59 PM
ओडिशा से बसना-सरायपाली के रास्ते गांजा तस्करी, दो बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,10 अक्टूबर।
सांकरा पुलिस ने शुक्रवार को ओडिशा के बरगढ़ से पदमपुर-बसना-सरायपाली के रास्ते गांजा की तस्करी कर रहे दो युवकों को धर दबोचा। वाहन में मछली लाने की पॉलीथिन में पानी भरा हुआ था तथा उसके नीचे दो सफेद प्लास्टिक बोरी में 40 किलो गांजा था। 
सांकरा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग-53 में नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहन को रोका और जांच की। नाकेबांदी के दौरान एक पिकअप तेज रफ्तार से ओडिशा से आ रहा था, जिसे भगतदेवरी चौक ओवरब्रिज के पास पुलिस ने रोका। पुलिस को देख वाहन चालक वाहन को और तेज रफ्तार से भगाने लगा, जिसे टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा। 

दोनों युवकों से पूछताछ करने पर अपना नाम सिज्जू खान 24 साल, वार्ड 15 बसना थाना बसना तथा सरफराज खान 23 साल निवासी वार्ड सात बसना बताया। वाहन के कागजात मांगने पर दोनों घबरा गए। वाहन की तलाशी लेने पर मछली लाने की झिल्ली में पानी भरा हुआ मिला। पानी के नीचे दो सफेद प्लास्टिक बोरी दिखी, जिसे निकाल कर देखने पर खाकी रंग टेप से लिपटा दो थैलियों में गांजा मिला। 
 


अन्य पोस्ट