महासमुन्द

रोक हटी
09-Oct-2021 4:46 PM
रोक हटी

महासमुंद, 9 अक्टूबर। कोरोना महामारी को लेकर नवरात्रि में गरबा, जसगीत और भजन कार्यक्रमों पर लगी रोक को जिला प्रशासन ने हटा दिया है। समिति के लोग अब कोविड के जारी गाइडलाइन से कार्यक्रम आयोजित कर सकते हैं। हालांकि प्रशासन ने रोक हटा दी है, लेकिन देरी होने के कारण गरबा का कार्यक्रम आयोजित नहीं हो पाएगा। वहीं भजन व जसगीत का कार्यक्रम आसानी से नियमानुसार आयोजित हो सकेगा। रास गरबा आदि में 200 लोग शामिल हो सकेंगे।


अन्य पोस्ट