महासमुन्द

पांचवें दिन भी राइस मिल एसो. का प्रदर्शन जारी रहा, निकाली मौन रैली
09-Oct-2021 4:45 PM
पांचवें दिन भी राइस मिल एसो. का प्रदर्शन जारी रहा, निकाली मौन रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
महासमुंद, 9 अक्टूबर।
खराब धान के उठाव और उसकी मिलिंग के लिए बनाए जा रहे दबाव के चलते मिलर्स हड़ताल पर हैं। शुक्रवार को आंदोलन के पांचवें दिन भी राइस मिल एसोसिएशन का प्रदर्शन जारी रहा। पांचवें दिन मिलर्स के समर्थन में तीन जिलों के पदाधिकारी भी धरना स्थल पहुंचे। यहां सभी ने महासमुंद के मिलर्स का समर्थन किया और मौन रैली में शामिल हुए। धरना-प्रदर्शन के बाद सभी ने पटवारी कार्यालय के सामने से मौन रैली निकाली और कलेक्टोरेट पहुंचे।

एसोसिएशन के प्रमुख पदाधिकारियों ने कलेक्टर डोमन सिंह से मुलाकात की और खराब धान के उठाव और मिलिंग में होने वाली समस्याओं के बारे में अवगत कराया। पदाधिकारियों ने कलेक्टर से मांग करते हुए कहा कि मिलर्स की बातें राज्य सरकार के पास पहुंचाई जाएं। 
कलेक्टर ने मिलर्स को आश्वासन देते हुए कहा कि पत्र के माध्यम से उनकी मांगों को राज्य सरकार तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व में भी मिलर्स को हो रही समस्या के संबंध में पत्र उच्च कार्यालय को प्रेषित किया जा चुका है। इस पर मिलर्स ने रिमांइडर भेजने का आग्रह किया। कलेक्टर से आश्वासन मिलने के बाद मिलर्स वापस लौट गए।

जिला राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष पारस चोपड़ा के मुताबिक सरकार तक उनकी मांगें पहुंच नहीं पा रही हैं, इसलिए धरना प्रदर्शन जारी है। उन्होंने बताया कि जिले के मिलर्स मार्कफेड के जबरिया एवं स्वमेव जारी डीओ के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। जानकारी देने के बाद भी प्रशासन ने चुप्पी साध ली है। हमने कलेक्टर से मुलाकात कर ऑटो डीओ को तत्काल निरस्त करने की मांग की है। इसी क्रम में कस्टम मिलिंग से संबंधित मिलिंग बिलों का त्वरित भुगतान कराने की मांग भी की है।

शुक्रवार को महासमुंद के मिलर्स के समर्थन में तीन जिलों से राइस मिल एसोसिएशन के पदाधिकारी भी पहुंचे थे। यहां रायपुर जिले से योगेश अग्रवाल, प्रमोद जैन, ललित अग्रवाल, धमतरी से रजा लुंकडड़, कुरुद से रोशन चंद्राकर, योगेश चंद्राकर, राजिम से गिरधारी अग्रवाल धरना स्थल पहुंचे थे।
 


अन्य पोस्ट