महासमुन्द

स्वतंत्रता सेनानी बुढ़ान शाह की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय कार्यक्रम, राज्यपाल होंगी शामिल
08-Oct-2021 6:07 PM
स्वतंत्रता सेनानी बुढ़ान शाह की पुण्यतिथि पर दो दिवसीय कार्यक्रम, राज्यपाल होंगी शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 8 अक्टूबर। 
अ_ारह अक्टूबर को राज्यपाल अनुसुईया उईके स्वतंत्रता सेनानी बुढ़ान शाह की पुण्यतिथि पर आदिवासी समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। यह जानकारी आदिवासी समाज के ब्लॉक अध्यक्ष मनराखन ठाकुर ने दी है।
श्री ठाकुर ने बताया कि आदिवासी समाज द्वारा प्रतिवर्ष स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बुढ़ान शाह की पुण्यतिथि 17 अक्टूबर को उनके पैतृक गांव ग्राम अरंड में मनाई जाती  है। उक्त कार्यक्रम में समाज द्वारा बनाए गए आसपास के गांवों को मिलाकर 4 सर्कल के सामाजिक बंधु एकत्रित होकर संपादित करते आ रहे हैं।

इस कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करते हुए सर्व आदिवासी समाज ने पुण्यतिथि कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उइके को आमंत्रित किया है तथा कार्यक्रम को दो दिवसीय आयोजन के रूप में दिनांक 17 एवं 18 अक्टूबर को किए जाने का निर्णय समाज प्रमुखों ने लिया। 

इस कार्यक्रम में सर्व आदिवासी समाज राज्यपाल से संपर्क कर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने का न्योता दिया था। जिसे18 अक्टूबर को कार्यक्रम में सम्मिलित होने राज्यपाल ने सहमति प्रदान की है।
श्री ठाकुर ने बताया कि राज्यपाल से संपर्क के दौरान विकासखंड की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन भी सौंपा गया।जिसमें प्रमुख रूप से आदिवासी समाज के पूर्व जमीदार राजा रणजीत सिंह के नाम पर हायर सेकेंडरी स्कूल का संचालन किया जा रहा था जिसका नाम परिवर्तित कर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी उत्कृष्ट विद्यालय किए जाने से समाज खफा है तथा कौडिय़ा क्षेत्र के जमीदार राजा रणजीत सिंह के नाम को विलोपित किए जाने को लेकर समाज एकजुट होकर आवाज बुलंद कर रहा है। उन्होंने आगे बताया कि सामाजिक स्तर पर 7 बिंदुओं पर 1 वर्षों से जांच की मांग कर रहे हैं किंतु उसका निराकरण प्रशासनिक स्तर पर नहीं किया गया।

बहरहाल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बुढ़ान शाह की पुण्यतिथि में राज्यपाल के आगमन को लेकर पूरा समाज उत्साहित है, एवं आगामी दिवस में होने वाले उक्त कार्यक्रम के लिए एकजुट होकर रणनीति बनाकर कार्यक्रम को सफल बनाने जुट गए हैं। 
आदिवासी समाज का प्रतिनिधि मंडल राज्यपाल से मिलने क्षेत्रीय सांसद चुन्नीलाल साहू एवं प्रदेश अध्यक्ष युवा सुभाष पोर्ते की मौजूदगी में समाज के जिला अध्यक्ष भीखम सिंह, राज अध्यक्ष तुलाराम सोरी, ब्लॉक अध्यक्ष मनराखन ठाकुर ,कोषाध्यक्ष शिवचरण ध्रुव, सर्कल अध्यक्ष तुलाराम नेताम, सर्कल अध्यक्ष देवी सिंह ठाकुर, ब्लॉक उपाध्यक्ष तुलसी दीवान, सचिव गणेश राम नेताम, जिला अध्यक्ष युवा कृष्णा ध्रुव, ठाकुरराम ध्रुव, राज अध्यक्ष दयाराम बरिहा, सर्कल अध्यक्ष जगबंधु कोध, ब्लॉक सचिव श्याम कुमार नेताम वेदराम ध्रुव थे!
 


अन्य पोस्ट