महासमुन्द

महासमुंद, 8 अक्टूबर। बसना ब्लॉक के ग्राम पंचायत गौरटेक में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण में घोटाले का आरोप लगाते हुए 1 माह पहले ही ग्रामीणों ने कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ और एसडीएम कार्यालय में जांच को लेकर ज्ञापन सौंपा था। इसके बाद भी इस पर किसी तरह की जांच नहीं किए जाने से नाराज ग्रामीण गुरूवार को फिर से एसडीएम कार्यालय पहुंचे और मामले में तत्काल जांच कर कार्यवाही करने के लिए ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीण कहते हैं कि मामले में पहले की गई शिकायत के बाद जिला कलेक्टर कार्यकाल से जांच के लिए बसना जनपद पंचायत आदेश भी आ गया है। इसके लिए जनपद सीईओ ने जांच टीम भी गठित कर दी थी।
ग्रामीणों का आरोप है कि जांच के लिए आदेश होने के बाद भी जांच टीम गांव नहीं पहुंची है। जनपद के जांच अधिकारी द्वारा पूर्व सरपंच रंगलता प्रधान और सचिव झसकेतन साहू को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत गौरटेक के ग्रामीणों ने स्वयं की लागत से शौचलाय का निर्माण किया था। अनुदान राशि आने के बाद प्रदान किए जाने की बात कही गई थी।
ग्रामीणों का आरोप है कि राशि पंचायत में आने के बाद भी हमें नहीं दिया गया है और उक्त राशि को सरपंच व सचिव ने गबन कर दिया है।