महासमुन्द

युवाओं का भाजपा प्रवेश
07-Oct-2021 5:01 PM
युवाओं का  भाजपा प्रवेश

महासमुंद, 7अक्टूबर। पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा एवं मण्डल अध्यक्ष धरम पटेल की उपस्थिति में बावनकेरा शक्ति केन्द्र के बंबूरडीह में एवं पूर्व जनपद सदस्य धनेश गायकवाड़ एवं शक्तिकेन्द्र सह प्रभारी तुकाराम कोसरे के प्रयास से ‘‘ सेवा समर्पण ’’ कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान अनुसूचित जाति के युवाओं ने भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश किया। भाजपा में प्रवेश लेने वालों में रंजीत कोसरे, हेमलाल रात्रे, अखिलेश, विक्की, जैन नाग, उत्तर कुमार विश्वकर्मा आदि शामिल हैं। 


अन्य पोस्ट