महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 7अक्टूबर। नगर के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल में कल स्वामी आत्मानंद जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर व्याख्याता गजेन्द्र पांडेय ने स्वामी आत्मानंद के जीवन के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए विविध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें निबंध प्रतियोगिता में माध्यमिक स्तर पर मोक्षदा सागर प्रथम,भावना साहू द्वितीय, पायल साहू तृतीय स्थान पर रहे। उच्चतर माध्यमिक स्तर पर अलिशा बेगम प्रथम, पिंकी भोई द्वितीय स्थान पर रहे।
इसी तरह चित्रकला प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर सिद्वी सिन्हा प्रथम, दिव्यांशी बिसेन द्वितीय तथा टी वेदेश तृतीय स्थान पर रहे। माध्यमिक स्तर पर ओजस्वी कन्नौजे प्रथम, चित्रांजली आदिल द्वितीय, रूपाली तृतीय स्थान, उच्चतर माध्यमिक स्तर पर शैलेन्द्र कुमार प्रथम स्थान पर रहे। फैेसी ड्रेस प्रतियोगिता में इंशांत सिन्हा प्रथम, टोशिद ठाकुर द्वितीय, टी वेदेश तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार क्षितिज पांडेय, मीनाक्षी साहू और साथियों के द्वारा स्वामी आत्मानंद के जीवन पर नाटक किया गया।
कार्यक्रम में कृपाराम सागर ने भी स्वामी आत्मानंद के जीवन पर अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन गजेन्द्र पांडेय ने किया। इस अवसर पर शाला के बच्चे एवं समस्त शिक्षक राजीव तिवारी, शिवा कोटेश्वरम्मा, विकास यादव, शशबीर कौर, मितेश शर्मा, नेहा दुबे, रूपा पांडेय, दिव्येश वाणी, रवि ठाकुर, शनि ठाकुर, नेहा सिंह, आकांक्षा जैन, रौनक अग्रवाल, हर्ष परमार, रंजीत सिंह, सुरेश यादव, राजेन्द्र भास्कर, सौम्या मिश्रा, अंजू चन्द्राकर, मनीषा कन्नौजे आदि उपस्थित थे।