महासमुन्द

महासमुंद, 6 अक्टूबर। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं चन्द्रनाहू शिक्षण शिक्षण समिति के संस्थापक पुरुषोत्तम कौशिक की पुण्यतिथि मनाई गई। छत्तीसगढ़ स्कूल के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में चन्द्रनाहू शिक्षण समिति के अध्यक्ष सहित समाजवादियों ने कौशिक की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उसके बाद सभागार में विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ।
चंद्रनाहू शिक्षण समिति के अध्यक्ष चंद्रहास चंद्राकर सहित दाऊलाल चंद्राकर, प्रमोद तिवारी, सुखीराम हिरवानी, मदन देवांगन, प्रलय थिटे, अशोक शर्मा, तुलाराम चंद्राकर ने कौशिक जी की सादगी के साथ उच्च जीवन के विचारों को आत्मसात करने लोगों से अपील की।
कार्यक्रम के दौरान सेवन लाल चंद्राकर, नुकेश चंद्राकर, नारायण लाल चंद्राकर, द्वारिका चंद्राकर, शंकर लाल चंद्राकर, अशोक शर्मा, दिलीप कौशिक, राजेश चंद्राकर, अन्नू चंद्राकर, नंदू चंद्राकर, मगन लाल चंद्राकर,रामानंद चंद्राकर, रामगोपाल तिवारी, लक्ष्मीनाथ चंद्राकर, नुरेन्द्र चंद्राकर सहित अन्य उपस्थित थे।