महासमुन्द
.jpg)
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 6 अक्टूबर। कोरोना से मृत व्यक्तियों के परिजनों को अनुदान सहायता राशि के लिए आवेदन जमा करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। परिजन इधर उधर भटक रहे हैं। सूची में नाम नहीं होने के कारण परिजनों का आवेदन नहीं लिया जा रहा है। जिले में कोरोना से मृत लोगों की संख्या 366 है, लेकिन तहसील कार्यालय में जमा लेने वालों के पास केवल 137 लोगों की ही सूची भेजी गई है।
इसके कारण जिनकी नाम सूची में नहीं है, उन्हें आवेदन जमा करने में परेशानी हो रही है। ऐसे लोगों के आवेदन को नहीं लिया जा रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी प्राइवेट अस्पताल व जिले से बाहर मृत होने वाले लोगों के परिजनों को हो रही है। क्योंकि इनके नाम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जारी सूची में नहीं है। इस संबंध में एसडीएम भागवत जायसवाल का कहना है कि किसी भी परिजनों को परेशान होने की जरुरत नहीं है।
गौरतलब है कि जिन मृतकों का नाम सूची में नहीं है या फि र निजी अस्पताल व अन्यत्र स्थल पर कोविड से मौत हुई है, ऐसे परिजनों का भी आवेदन लिया जा रहा है। सूची में नाम वाले परिजनों को प्रथम चरण में अनुदान राशि दी जाएगी। दूसरे चरण में गठित समिति के जांच उपरांत इसका लाभ परिजनों को दिया जाएगा।
एसडीएम ने बताया कि सोमवार को शहरी क्षेत्र से आवेदन मंगाए गए थे। मंगलवार से ग्रामीण क्षेत्र से आवेदन मंगाए जा रहे हैं। आवेदन जमा करने की तिथि बढ़ा दी गई है। गुरूवार तक आवेदन जमा लिए जाएंगे। जानकारी के अनुसार दो दिन में कुल 218 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसमें से शहरी क्षेत्र से 108 और ग्रामीण क्षेत्र से 110 आवेदन प्राप्त किए गए हंै। महासमुंद ब्लॉक के कुल 137 मृतकों में से केवल 70 के परिजनों ने आवेदन जमा किया है। इन आवेदनों को तहसील न्यायालय में प्रकरण किया गया है। जिन्हें कलेक्टर महासमुंद के पास स्वीकृति हेतु भेजा गया है।
तहसील में 6 व 7 अक्टूबर को भी आवेदन जमा किया जाएगा।