महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 6 अक्टूबर। बसना ब्लॉक के ग्राम पंचायत भंवरपुर में स्थित तालाब गंदगी से अटी पड़ी है। तालाब का पानी पूरी तरह से गंदा हो चुका है और इसके चलते इसका रंग पूरी तरह से हरा हो गया है। तालाब से बदबू भी आ रही है। बावजूद इसके इस दिशा में किसी तरह का कदम ग्राम पंचायत की ओर से नहीं उठाया जा रहा है। संक्रमित पानी के चलते निस्तारी की समस्या भी उत्पन्न हो रही है। ज्ञात हो कि भंवरपुर की एक तिहाई आबादी निस्तारी के लिए इसी तालाब पर निर्भर है।
ग्रामवासियों के मुताबिक तालाब का पानी गंदा होने का एक प्रमुख कारण धान खरीदी केंद्र भी है। यहां धान खरीदी और उठाव पूरा होने के बाद केंद्र की सफाई की गई। यहां से निकलने वाले भूसेए प्लास्टिक को तालाब किनारे डाल दिया गया। इसके चलते बारिश में भूंसे और कचरे से होकर बहने वाला गंदा पानी तालाब में जाता रहा। यही नहीं तालाब के किनारे लगाए जाने वाले सब्जी दुकान होटल का कचरा भी तालाब में डाल दिया जाता है। तालाब के प्रदूषित होने का यह भी एक प्रमुख कारण है। बावजूद इसके पंचायत की ओर से इस ओर ध्यान नहीं दिया जाता।
इस मुद्दे पर ग्राम पंचायत भंवरपुर के सरपंच प्रतीक कुमार देवांगन ने कहा कि आगामी बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की जाएगी और तालाब की सफाई की व्यवस्था कराई जाएगी।