महासमुन्द

जिला चिकित्सालय में नि:शुल्क कैंसर स्क्रीनिंग कैंप कल
05-Oct-2021 5:52 PM
जिला चिकित्सालय में नि:शुल्क कैंसर स्क्रीनिंग कैंप कल

महासमुंद, 5 अक्टूबर। कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एन.के. मंडपे के मार्गदर्शन में एन.पी.सी.डी.सी. एस कार्यक्रम अंतर्गत नि:शुल्क कैंसर स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन जिला स्वास्थ्य समिति महासमुंद के द्वारा जिला चिकित्सालय महासमुंद में 6 अक्टूबर को प्रात: 9 से 11 बजे तक किया जाएगा।

जिसमें समस्त कैंसर संभावित मरीजों का जांच एवं उपचार कैंसर रोग विशेषज्ञ ऑन्कोलॉजिस्ट दिल्ली, डॉ. दिनेश पेंडारकर एवं राज्य नोडल अधिकारी कीमोथेरेपी मध्यप्रदेश डा. सी एम त्रिपाठी द्वारा सुबह 9 से 11 बजे तक किया जाएगा। कैंसर कैंप में 30 वर्ष से अधिक उम्र के समस्त पुरूष एवं महिलाओं के ब्लड प्रेशर एवं ब्लड शुगर की जांच नि:शुल्क की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि कोविड-19 प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करते हुए अधिक से अधिक तादात में शामिल होकर कैम्प का लाभ लें। अग्रिम पंजीयन के लिए जिला नोडल अधिकारी एनसीडी डा. अनिरूद्ध कसार के मोबाइल नंबर 97132.09555 या जिला चिकित्सालय महासमुंद से संपर्क कर सकते हैं। यदि कोई मरीज जिला अस्पताल आने में असमर्थ हो तो अपने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से गूगल मीट के माध्यम से भी जुड़ सकते हैं।


अन्य पोस्ट