महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 29 सितम्बर। संकुल केंद्र लाफिन खुर्द विकासखंड महासमुंद में पढ़ाई तुंहर द्वार 2 योजना के अंतर्गत संकुल स्तरीय कौशल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें संकुल के अंतर्गत आने वाले सभी प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने हिस्सा लिया। इस दौरान पंच कौशल मतलब पठन कौशल, गणितीय कौशल, विज्ञान कौशल, विज्ञान के प्रयोग, प्रोजेक्ट, हस्तलिखित पुस्तिका पर बच्चों ने प्रतिनिधित्व किया। प्रतियोगिता हेतु निर्णायक के रूप में पांच सदस्यों की समिति का गठन किया गया जिसमें शाला प्रबंधन समिति के सदस्य, पालक शिक्षक एवं अन्य संस्था के शिक्षकों का सहयोग रहा।
समिति के सदस्यों ने प्रत्येक संस्था से आए प्रतिभागी बच्चों के कौशलों का परीक्षण करने के उपरांत विजयी बच्चों को पुरस्कार प्रदान किया जिसमें पठन कौशल में घनश्याम देवांगन प्राथमिक शाला मचेवा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। रोशनी मानिकपुरी शासकीय प्राथमिक शाला चिंग रौंद ने बाजी मारी। इसी प्रकार हस्तलिखित पुस्तिका में कुमारी श्री ध्रुव शासकीय प्राथमिक शाला परसकोल प्रथम रही। विज्ञान के प्रयोग एवं गणितीय प्रयोजना में प्राथमिक शाला परसकोल से ही क्रमश: तोमेश्वर एवं अंजू को स्थान मिला। इसके अलावा शासकीय प्राथमिक शाला लाफिन खुर्द, प्राथमिक शाला लापिन कला तथा भुरका के बच्चों का भी प्रतिनिधित्व सराहनीय रहा। निर्णायक सदस्य के रूप में सुभद्रा निषाद शाला विकास समिति लाफिन खुर्द, सेवानिवृत्त शिक्षक बलिराम श्रीवास, पालक भीखम साहू, शिक्षिका प्रीति चंद्राकर, पुष्पा पटेल रहे।