महासमुन्द

आसपास के गांवों में अलर्ट
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद/पिथौरा, 29 सितंबर। महासमुंद में दंतैलों की चहलकदमी और भी बढ़ गई है। यहां दो दंतैल एक बार फिर से सिरपुर क्षेत्र के निकलकर पटेवा की ओर आ पहुंचे हैं। दोनों दंतैल एमई-1 और एमई-2 मंगलवार की शाम पटेवा के पास से एनएच.53 क्रॉस कर अरंड की ओर बढऩे लगे थे। हाथियों के मूवमेंट को देखते हुए वन विभाग के आसपास के गांवों में अलर्ट जारी कर दिया है। आज सुबह दोनों को बोडरा पंचायत के पास भी देखा गया।
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को दो दंतैल पटेवा के पास से एनएच 53 क्रॉस किया और जोगीडीपा के पास पहुंचे। यहां काफी देर तक हाथी मौजूद रहे। अंधेरा होने के कारण हाथी किस दिशा में बढ़ेे, ये नहीं देखा जा सका। इसके बाद विभाग ने पटेवा, पतईमाता, बोडरा, नवागांव, खट्टा, कोकड़ी, ठुमसा, लोहारडीह, सिंघी, मोहंदी, अरंड सहित आसपास के गांव में अलर्ट जारी किया। हालांकि रात 9 बजे फिर से सूचना आई की दोनों दंतैल ग्राम ठुमसा पहुंचे थे और दोनों को बोडरा पंचायत के पास भी देखा गया था।
सूचना मिलते ही हाथी गश्ती दल की टीम इन गांवों में पहुंची। साथ ही हाथियों के मूवमेंट के संभावित ग्रामों में लगातार सूचना दी जा रही है। साथ ही ग्रामीणों से अपील की जा रही है कि वे रात में अकेले घर से बाहर न निकले। रेंजर सालिकराम डडसेना ने बताया कि दोनों दंतैल की पहचान अभी नहीं हो पाई है, लेकिन उनकी टीम लगातार नजर बनाई हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों हाथी को ठुमसा के पास देखा गया था। इसी के अनुसार आगे के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है। साथ ही टीम को पूरी तरह से अलर्ट कर दिया गया है।