महासमुन्द

आयुष्मान कार्ड बनवाने अंतिम दिन कल
29-Sep-2021 5:29 PM
 आयुष्मान कार्ड बनवाने अंतिम दिन कल

महासमुंद, 29 सितम्बर। जिले में लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ देने के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाया जा रहा है। कार्ड बनाने का कल अंतिम दिन है। जिन लोगों ने कार्ड अभी तक नहीं बनवाया है, वे च्वाइस सेंटर्स में जाकर कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। 30 सितंबर के बाद च्वाइस सेंटर्स में पंजीयन बंद हो जाएगा। क्योंकि इसकी तिथि बढ़ाने को लेकर अभी तक कोई दिशा-निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं।हालांकि च्वाइस सेंटर्स के कर्मचारी अंतिम समय में डोर टू डोर जाकर आयुष्मान कार्ड बना रहे हैं। बावजूद इसके जिले में लक्ष्य का 50 प्रतिशत ही कार्ड बन पाया है। कार्ड बनाने में लोग रुचि नहीं दिखा रहे हैं। आयुष्मान कार्ड प्रभारी ओंकार धुरंधर ने बताया कि कार्ड बनाने का निधार्रित समय 30 सितंबर है। कार्ड बनाने के लिए दो दिन का समय बाकी है।

गौरतलब है कि जिले में 6 लाख 38 हजार 434 लोगों ने आयुष्मान कार्ड बनवा लिया है, जो प्रस्तावित लक्ष्य का 51 प्रतिशत है। 622838 लोगों का कार्ड अभी और बनना है। अब ऐसे में बड़ा सवाल है कि इन दो दिनों में 49 फ ीसदी लोगों का कार्ड कैसे बन पाएगा?
 


अन्य पोस्ट