महासमुन्द

अनुदान राशि के लिए रोजाना सीएमएचओ कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं मृतकों के परिजन
29-Sep-2021 5:12 PM
अनुदान राशि के लिए रोजाना सीएमएचओ कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं मृतकों के परिजन

परिजनों व आश्रितों को भटकने की जरूरत नहीं है-सीएमएचओ 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 29 सितम्बर।
जिले में कोविड-19 से मृत व्यक्तियों के परिजनों व आश्रितों को दी जाने वाली अनुदान राशि की आवेदन प्रक्रिया को लेकर परिजन परेशान हैं। परिजन रोजाना सीएमएचओ कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन्हें इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पा रही है। मालूम हो कि जिले में 366 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई है। यही आंकड़ा जिला स्वास्थ्य अधिकारी के पोर्टल में अपलोड है। 

इस संबंध में मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ.एन.के. मंडपे ने बताया कि परिजनों व आश्रितों को भटकने की जरूरत नहीं है। मृत्यु हुए लोगों की एंट्री उनके पोर्टल पर है। उन्होंने बताया कि अनुदान लेने के लिए आवेदन कहां करना है। वर्तमान में निगरानी के लिए टीम भी गठित हो गई है। अनुदान देने के लिए तैयारियां शुरू हो गई है। आश्रितों व परिजनों को फार्म जमा कराने के लिए बताया जाएगा। उन्होंने कहा कि तीन-चार परिजन आवेदन लेकर कार्यालय आए थे, लेकिन उन्हें अभी इंतजार करने के लिए कहा गया है। आवेदन लेने की भी व्यवस्था बनाई जा रही है। एक दो दिनों में पूरी तैयारियां हो जाएगी। इसके बाद लोगों को भटकने की जरुरत नहीं हैं।

कोविड-19 के कारण मृत व्यक्तियों के परिजनों, आश्रितों को अनुदान सहायता देने के लिए अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कोविड.19 मृत्यु विनिश्चियन समिति कोविड.19 डेथ ऐसर्टेनिंग कमेटी सीडीएसी गठित की गई है। समिति में सदस्य के तौर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, विभागाध्यक्ष मेडिसिन विभाग, जिला अस्पताल-मेडिकल कॉलेज और विषय विशेषज्ञ शामिल हैं। उपरोक्त समिति भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा आईसीएमआर द्वारा जारी गाइडलाइन ऑफिसियल डॉक्यूमेंट कोविड-19 डेथ के अनुसार मृत व्यक्तियों के परिजनों, आश्रितों के आवेदन पर चिकित्सा दस्तावेजों का परीक्षण कर निर्धारित प्रपत्र में मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करेंगे।
 


अन्य पोस्ट