महासमुन्द

आजादी अमृत महोत्सव, स्वच्छता अभियान चलाया
27-Sep-2021 4:49 PM
आजादी अमृत महोत्सव, स्वच्छता अभियान चलाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
महासमुंद, 27 सितम्बर।
स्वच्छ भारत अभियान ग्रामीण के तहत आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत कल ग्राम पंचायत खरोरा में स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें गांव को प्लास्टिक मुक्त रखने का संकल्प लिया गया और गांव की साफ सफाई की गई। 

शहीद स्मारक के पास तालाब किनारे अतिथिगणों के द्वारा पौधारोपण कर पर्यावण को स्वच्छ बनाने पहल किया गया। गांव के घरों से बहने वाले गंदा पानी के सुरक्षित निपटान हेतु सोक पिट का निर्माण कर जागरूकता लाया गया। स्वच्छता उद्देश्य से परिपूर्ण स्कूली छात्रा छात्राओं के द्वारा निबंध, रंगोली, पेंटिंग प्रतियोगिता तथा स्वच्छता रैली आयोजित कर ग्रामवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।

इस अवसर पर जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी, शिक्षा अधिकारी, स्वच्छ भारत से जिला समन्वयक जयसवाल सर, उनकी पूरी टीम, ग्राम पंचायत खरोरा सरपंच सुनीता देवदत्त चंद्राकर, उप सरपंच हेमलता चंद्राकर, सचिव चंद्रमणि चंद्राकर, पंचगण मनोज चंद्राकर,  तेजराम चंद्राकर, शीला कनौजे, भूमिका चंद्राकर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पूनम चंद्राकर, गुलाबा चंद्राकर, आंगनबाड़ी सहायिका ममता चंद्राकर,  केसर सुर्यवंशी , मितानिन  मनु चंद्राकर, संतोषी पटेला, हीरा चंद्राकर,  कौशल्या चंद्राकर, मिडिल स्कूल प्रधान पाठक उमेश भारती, प्राथमिक प्रधान पाठक चंद्राकर, समस्त स्कूल शिक्षक शिक्षिका  उपस्थित रहे। 
 


अन्य पोस्ट