महासमुन्द

स्काउट्स-गाइड्स का राज्य स्तरीय आपदा प्रबंधन, व्यक्तित्व विकास और साहसिक अभियान शिविर
26-Sep-2021 6:03 PM
स्काउट्स-गाइड्स का राज्य स्तरीय आपदा प्रबंधन, व्यक्तित्व विकास और साहसिक अभियान शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 26 सितम्बर। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स रायपुर द्वारा राज्य स्तरीय आपदा प्रबंधन, व्यक्तित्व विकास और साहसिक अभियान शिविर में ग्राम भोरिंग में ज्वाल कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. रश्मि चंद्राकर थीं। अध्यक्षता राज्य उपाध्यक्ष भारत स्काउट गाइड शशि चंद्राकर ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य सचिव कैलाश सोनी, जिलाध्यक्ष दाउलाल चंद्राकर, जिला मुख्य आयुक्त येतराम सागू, निधि लोकेश चंद्राकर, लीनू चंद्राकर, भूमिका जैन उपस्थित थे।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में संभाग से आए स्काउट गाइड एवं रोवर रेंजर के द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में जिले तथा रायपुर गरियाबंद की प्रस्तुति सराहनीय रही।

मुख्य अतिथि ने संबोधित करते हुए कहा कि आपदा से कैसे निपटा जाए, कैसे अपने आप को बचाया जाए, कैसे दूसरों को बचाया जाए और अपने आप को कैसे बचाया जाए, इसकी शिक्षा शिविर में दी जाती है। बच्चे शिविर में बताई गई बातों को अपने जीवन तथा अपने समाज में अपनाएं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के शिविर में शामिल होने का अवसर मिला वह मेरे लिए सौभाग्य की बात है।

शिविर की अध्यक्ष शशि चन्द्राकर, विशिष्ट अतिथि राज्य सचिव कैलाश सोनी, दाउलाल चन्द्राकर, येतराम साहू, निधि लोकेश चन्द्राकर, लीनू चन्द्राकर, भूमिका जैन ने भी अपने विचार व्यक्त किए। प्रशिक्षक मंडल में मनोज वर्मा, कमल लुनिया, रामकुमार साहू, शैलेन्द्र नायक, लीलिमा साहू, आशीष साहू, माहेश्वरी मंडल, तुलेन्द्र सागर,लता वैष्णव, कौशलेन्द्र वैष्णव, वेद देव वर्मा, जिला मीडिया प्रभारी प्रमोद कन्नौजे उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट