ताजा खबर
नई दिल्ली, 17 अप्रैल। शीर्ष धर्माचार्य ने कुंभ मेले के आयोजन को खत्म करने का ऐलान किया. इस धार्मिक आय़ोजन को सांकेतिक रखने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अनुरोध स्वीकार करते हुए यह फैसला लिया गया है. जूना अखाड़े के स्वामी अवधेशानंद ने शुक्रवार को ट्वीट कर इसकी घोषणा की. उन्होंने ट्वीट में लिखा, भारत की जनता और उसकी जीवन रक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है. कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए हमने विधिवत कुम्भ के आवाहित समस्त देवताओं का विसर्जन कर दिया हैजूनाअखाड़ा की ओर से यह कुम्भ का विधिवत विसर्जन-समापन है.
श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा की ओर से ट्विटर पर जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि अखाड़े की दोपहर 3 बजे एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों और साधु संतों ने गहन विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया है कि कोरोना महामारी को देखते हुए जनहित का ध्यान में रखना जरूरी है. जिन देवाओं का आह्वान किया गया है, उन सभी को विसर्जन करते हुए सभी उत्तराखंड के तीर्थों और सिद्धपीठों से प्रार्थना की जाती है और कुंभ मेला हरिद्वार 2021 का विसर्जन करते हैं.
स्वामी अवधेशानंद की ओर से एक वीडियो भी जारी किया है. इसमें उन्होंने कहा,इस बैठक में कई मंत्रालयों के उच्च अधिकारी देश में कोरोना वायरस की स्थिति और टीकाकरण अभियान की प्रगति को लेकर अपनी रिपोर्ट देंगे. कुंभ मेले और कुंभ नगर से मैं यही कामना करता हूं कि देश को कोरोना की महामारी से मुक्ति मिले और सभी लोग शीघ्र स्वस्थ हों. सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया.
गौरतलब है कि देश में लगातार तीसरे कोरोना के 2 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 2,34,692 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि 1341 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटों में 1,23,354 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है. देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1,45,26,609 हो गई है. अब तक कोरोना से कुल 1,26,71,220 लोग स्वस्थ हुए हैं. फिलहाल देश में 16,79,740 लोगों का इलाज चल रहा है. देश में कोविड की शुरुआत से अबतक 1,75,649 लोगों की जान जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक,पिछले 24 घंटे में 30,04,544 लोगों को वैक्सीन दी गई. अब तक 11,99,37,641 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है.


