ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 17 अप्रैल। बागबाहरा वन परिक्षेत्र के आमकोनी सर्किल के बोडराबांधा जंगल कक्ष क्रमांक 99 में 2 मादा तेंदुए की लाश मिली है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि तेंदुए की मौत का कारण जहर है। तेंदुए की उम्र 5 से 6 वर्ष आंकी गई है। तेंदुए की मौत की खबर सुनकर वन विभाग बागबाहरा में खलबली मची हुई है। अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं लेकिन कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं।
कटे मिले तेंदुए के चारों पैर
कक्ष क्रमांक 99 में मिले 2 मादा तेंदुए में एक तेंदुए के चारों पैर कटे हुए हैं। विभाग को प्रथम दृष्टया यह पूरा मामला तस्करी का लग रहा है। मौके पर डॉग स्चयड की टीम भी पहुंची है।
गौरतलब है कि बागबाहरा वन परिक्षेत्र के अंतर्गत लगातार जंगली जानवरों के शिकार की घटनाएं सामने आती है, जिसमें शिकारियों द्वारा कहीं तार बिछाकर तो कहीं पानी एवं भोजन में जहर डालकर जानवरों का शिकार करते हैं।
बोडराबांधा में 2 तेंदुए के शिकार के मामले में आमकोनी के डिप्टी रेंजर को फोन करने पर उनका मोबाइल बंद आया, वहीं वन परिक्षेत्र अधिकारी को जानकारी लेने के लिए फोन करने के बाद भी संपर्क नहीं हो पाया।


