ताजा खबर
मुद्रास्फीति की आशंका पर सोना 1 महीने से अधिक की ऊंचाई पर
17-Apr-2021 8:08 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नई दिल्ली, 16 अप्रैल| भारतीय अर्थव्यवस्था में बढ़ते कोविड मामले बढ़ने के साथ ही महंगाई की आशंका के चलते सोने की कीमतें एक महीने से अधिक की ऊंचाई छू गई है। एमसीएक्स पर सोना वायदा 035 फीसदी या 162 रुपये बढ़कर 46,770 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। चांदी वायदा 020 फीसदी या 137 रुपये बढ़कर 67,775 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वीपी-कमोडिटीज रिसर्च नवनीत दमानी ने कहा कि सोने ने एक महीने से अधिक के शिखर पर अधिक कारोबार किया।
उन्होंने कहा कि मुद्रास्फीति के बारे में चिंताएं बड़े पैमाने पर राजकोषीय मदद और धातु का समर्थन करने वाली दुनियाभर में अल्ट्रा-लो ब्याज दरों के आगे बढ़ रही हैं। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


