ताजा खबर

छत्तीसगढ़ में कोरोना को इस तरह समझें...
16-Apr-2021 2:02 PM
छत्तीसगढ़ में कोरोना को इस तरह समझें...

किसी राज्य में कोरोना की स्थिति कितनी गंभीर है इसे जांचने का एक तरीका वहां का पॉजिटिविटी रेट कहा जाता है। छत्तीसगढ़ में 1 अप्रैल से अभी तक के पॉजिटिविटी रेट को देखें तो यह 10 अप्रेल के बाद से लगातार 25 से ऊपर बना हुआ है। मतलब यह कि जांच में लिए गए सैंपलों में से 25 फीसदी से अधिक पॉजिटिव निकल रहे हैं। अभी बीती रात तक के आंकड़े बताते हैं कि कल की हुई जांच में पॉजिटिविटी रेट 28.54 है।

छत्तीसगढ़ में पिछले वर्ष अगस्त के महीने से लेकर अभी अप्रैल-21 के बीच तक कोरोना के आंकड़े अगर देखें तो हालत बहुत ही गंभीर दिखती है। पिछले बरस सितंबर में 82 हजार 99 कोरोना पॉजिटिव मिले थे, इस वर्ष अप्रैल में पहले 15 दिनों में ही उससे करीब 2 गुना, 152313 हो चुके हैं। और अभी जिस रफ्तार से रोज 15,000 से अधिक कोरोना पॉजिटिव  मिल रहे हैं, वह सिलसिला अगर जारी रहता है तो इस महीने के आखिर तक अप्रैल के ही आंकड़े पौने चार लाख पार कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ में कोरोना के ट्रेंड को देखने के लिए मार्च के पूरे महीने और अप्रैल के आधे महीने को अगर देखें तो हर दिन बढऩे वाले कोरोना पॉजिटिव आसमान की तरफ जाते दिखते हैं। एक मार्च 2021 को एक दिन में कुल ढाई सौ कोरोना पॉजिटिव थे जो कि 27 मार्च-2021 तक बढक़र 3165 हो चुके थे। अब बीती रात, 15 अप्रैल तक का आंकड़ा छत्तीसगढ़ के इतिहास का एक दिन का सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव का था, 15 अप्रैल को प्रदेश में 15256 कोरोनावायरस मिले थे।


अन्य पोस्ट