ताजा खबर

रामनिवास अग्रवाल का निधन
16-Apr-2021 12:10 PM
रामनिवास अग्रवाल का निधन

रायपुर, 16 अप्रैल। डूंगाजी कॉलोनी, रायपुर निवासी रामनिवास अग्रवाल, पूर्व आरटीओ अफसर का आज सुबह निधन हो गया है। वे अवनीश (सोनू) के पिता थे। प्रो. एस.आर. अग्रवाल, प्रो. सत्यनारायण अग्रवाल के छोटे भाई एवं संतोष, हरिश, आशीष अग्रवाल के चाचा थे।


अन्य पोस्ट