ताजा खबर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 अप्रैल। छत्तीसगढ़ में बाहर से लौटने वाले मजदूरों के लिए पिछले बरस जिस तरह गांव के बाहर ही क्वारंटीन सेंटर बनाए गए थे, वैसे इस बार भी बनाए जाने चाहिए, यह सुझाव मीडिया की तरफ से आज राज्य सरकार को दिया गया है। आज राज्य के वरिष्ठ पत्रकारों की मुख्यमंत्री के साथ हुई वीडियो चर्चा में ऐसे बहुत से सुझाव सामने आए।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इन सुझावों पर कहा कि अगर गांवों में बाहर से अधिक संख्या में लोग लौटेंगे तो ऐसा इंतजाम जरूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी महाराष्ट्र में काम करने वाले लोग छत्तीसगढ़ लौटे हैं, और ऐसे मजदूरों के जिलों में बड़ी संख्या में विदर्भ वाले कोरोना-स्ट्रेन के पॉजिटिव केस मिल रहे हैं।
लेकिन उन्होंने राज्य की सीमाओं को सील करने की सलाह पर व्यवहारिक दिक्कत गिनाई कि विदर्भ से छत्तीसगढ़ आने वाले लोग तो गांव-गांव की सडक़ों से होकर ही मोटरसाइकिलों पर आ जाते हैं, उन्हें रोकना संभव नहीं है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ चारों तरफ से दूसरे राज्यों से घिरा हुआ प्रदेश है और वहां के लोगों की आवाजाही रोकी नहीं जा सकती।


