ताजा खबर

छत्तीसगढ़ में 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं आगे बढ़ीं
09-Apr-2021 2:10 PM
छत्तीसगढ़ में 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं आगे बढ़ीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 अप्रैल। छत्तीसगढ़ में 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं आगे बढऩे जा रही हैं। ये परीक्षाएं 15 अपै्रल से शुरू होने वाली थीं, लेकिन कोरोना के भयानक प्रकोप को देखते हुए मुख्यमंत्री ने आज सुबह स्कूल शिक्षा मंत्री से बात करके यह तय किया कि परीक्षाएं आगे बढ़ा दी जाएं।

आज मीडिया के संपादकों से चर्चा के दौरान एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ये परीक्षाएं करवाना भी जरूरी है क्योंकि बच्चों की जिंदगी में आगे कई जगह पर बोर्ड परीक्षा की अंकसूची काम आती है।  लेकिन अभी कोरोना को देखते हुए पूर्व घोषित तारीख पर करवाना संभव नहीं है और आज सुबह ही इसका फैसला लिया गया है।


अन्य पोस्ट