ताजा खबर

इस बार का कोरोना बहुत अधिक खतरनाक, पूरे घर को हो रहा है-सीएम
09-Apr-2021 2:03 PM
इस बार का कोरोना बहुत अधिक खतरनाक, पूरे घर को हो रहा है-सीएम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 अप्रैल। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहना है कि इस राज्य में आबादी के अनुपात में कोरोना जांच और टीकाकरण दोनों का काम देश के सबसे अव्वल कुछ राज्यों के मुकाबले का है और राष्ट्रीय औसत से बहुत अधिक भी है। उन्होंने कहा कि यह राज्य प्रति लाख आबादी पर जितनी जांच कर रहा है उतनी जांच तो कई विकसित राज्य भी नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य की टीकाकरण की रफ्तार भी राष्ट्रीय औसत से अधिक है और केंद्र से जितनी टीके मिल रहे हैं उनका पूरे का इस्तेमाल हो रहा है। 

उन्होंने राज्य के संपादकों से वीडियो-चर्चा में आंकड़े गिनाए कि प्रदेश में एक दिन में सवा 3 लाख तक टीकाकरण किया गया है, और आज राज्य में चार लाख से थोड़े ही अधिक टीके बाकी हैं, जो कि दो दिन की क्षमता लायक भी नहीं है। उन्होंने प्रधानमंत्री से अपील की है कि वे कम से कम एक हफ्ते की क्षमता जितने टीके भेजें ताकि राज्य के दूर-दूर के हिस्सों में हर दिन टीके न भेजना पड़े और एक साथ एक हफ्ते का स्टॉक भेजा जा सके। 

मुख्यमंत्री को मीडिया के लोगों ने यह जानकारी दी कि कोरोना की टेस्ट रिपोर्ट कई दिनों तक नहीं आ रही है, और इसकी रफ्तार बढ़ाने की जरूरत है। 
मुख्यमंत्री ने अपनी तरफ से यह जानकारी दी कि इस बार कोरोना की जो किस्म छत्तीसगढ़ पहुंची है वह पिछले बरस के कोरोना के मुकाबले बहुत अधिक खतरनाक है। पिछली बार परिवार में किसी एक को कोरोना होता था तो उसी को होता था, इस बार तो परिवार में किसी एक को होने पर पूरे के पूरे परिवार को कोरोना पॉजिटिव निकल रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना का यह वेरिएंट विदर्भ के कोरोना वेरिएंट जैसा ही है।


अन्य पोस्ट