ताजा खबर
कश्मीर के पुलवामा जिले में हुई मुठभेड़ की घटना, 2 आतंकी ढेर
09-Apr-2021 11:05 AM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
श्रीनगर, 9 अप्रैल| दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में शुक्रवार को आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ की घटना में दो आतंकी ढेर हो गए हैं। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है।
अधिकारियों ने कहा, मारे गए आतंकियों की पहचान का पता लगाया जा रहा है।
अवंतीपोरा इलाके में आतंकियों की मौजूदगी के बारे में मिली एक खूफिया जानकारी के आधार पर शुक्रवार सुबह पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम द्वारा इस जगह को पहले घेर लिया गया और फिर तलाशी अभियान की शुरुआत की गई।
सुरक्षा बलों की टीम को देखते ही छिपे हुए आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिस पर बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


