ताजा खबर
रायपुर, 6 अप्रैल। कांग्रेस के संचार प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण बढऩे को देखते हुये जरूरत इस बात की है कि टीकाकरण में उम्र की सीमा समाप्त की जाए। टीका सबको उपलब्ध कराया जाए। मोदी सरकार टीम नहीं टीका भेजे। राजनैतिक पैतरे बाजी और बयानबाजी की जरूरत नहीं आज छत्तीसगढ़ को टीके की जरूरत है। कोरोना के नये वेरियेंट में परिवार के परिवार संक्रमित हो रहा है ऐसी स्थिति में कांग्रेस मोदी सरकार से मांग करती है कि नौजवानों को भी टीका उपलब्ध कराया जाना चाहिये। टीका में उम्र की सीमा समाप्त की जाये। पत्रकारों ने भी कोरोना संक्रमण में अपनी जान खतरे में डालकर काम किया है इसलिए पत्रकार जगत को भी प्राथमिकता के आधार पर टीका लगाया जाये। बार-बार वैक्सीन खत्म होने के समाचार आ रहे है। पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराया जाये। टीकाकरण महामारी से लडऩे के मामले को राजनीति से परे रखा जाना चाहिये।
त्रिवेदी ने कहा है कि राजनीतिक पैंतरों और बयानबाजी से ऊपर उठकर अब संक्रमण से लडऩे के लिए छत्तीसगढ़ को ठोस मदद की जरूरत है।भाजपा नेताओं की कोरोना को लेकर खोखली बयानबाजी से छत्तीसगढ़ में नाराजगी बढ़ रही है । डॉ. रमन सिंह जी 15 वर्ष तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे है। उन्हें इस राज्य ने मान, सम्मान, प्रतिष्ठा, सत्ता सब कुछ दिया इसलिये उन्हें भी कांग्रेस के इस टीकाकरण की मांग और छत्तीसगढ़ में आयु सीमा में छूट की मांग टीकारण के लिये इस मांग में सहयोग करना चाहिये।
उन्होंने ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अब टीम नहीं टीका भेजने की जरूरत है। संक्रमण की तीव्र गति को देखते हुए केंद्र छत्तीसगढ़ को ज्यादा मात्रा में टीका उपलब्ध कराए। जब देश में टीका बड़ी मात्रा में उपलब्ध तो छत्तीसगढ़ को तो टीकाकरण के मामले में मॉडल्स्टेट बनाने की जरूरत है। पहले ही टीकाकरण के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ बहुत अच्छा काम कर रहा है। कोरोना के नए संक्रमण में जो स्वरूप सामने आ रहा है परिवार के सभी सदस्यों को और खासकर नौजवानों को और बच्चों को भी करो ना संक्रमण हो रहा है। इसे देखते हुए अब जरूरत इस बात की है कि केंद्र सरकार टीकाकरण में उम्र की सीमाओं को समाप्त करें। देश में टीका निर्माताओं के पास कोरोना के करोड़ों डोज उपलब्ध हैं। जरूरत इन टीकों को टीकाकरण केंद्रों तक भेजने और टीका बनाने की गति को तेज करने की है।
छत्तीसगढ़ में वैक्सीन की कमी की बार-बार हो रही घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि चिकित्सा विशेषज्ञों से मिल रही महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में कोरोना की सेकंड वेव का प्रसार हो रहा है। त्रिवेदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने टीकाकरण केन्द्र बढ़ाकर लगातार राष्ट्रीय अभियान में अच्छा काम किया है। देश में 7.9 करोड़ लोगों को टीका लगा है जबकि छत्तीसगढ़ में 4 अप्रैल तक 30 लाख 11हजार 444 लोगों का ही टीकाकरण हो पाया था छत्तीसगढ़ में टीकाकरण केंद्र बढ़ाकर टीका लगाने की व्यवस्था बहुत ही अच्छे ढंग से सुनिश्चित की गई है लेकिन जरूरत ज्यादा मात्रा में ज्यादा संख्या में टीको की आपूर्ति की है। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए कोरोना महामारी से लडऩे के इस महत्वपूर्ण अभियान में इन सबकी भागीदारी सुनिश्चित करना आवश्यक हो गया है। संक्रमण से लडऩे के मामले में राजनीतिक मतभेदों को भुलाकर राज्य को वैक्सीन की आपूर्ति बढ़ाने की जरूरत है।


