ताजा खबर

ट्रक में मवेशियों की तस्करी करते 3 बंदी
06-Apr-2021 4:54 PM
ट्रक में मवेशियों की तस्करी करते 3 बंदी

21 नग भैंसा-भैंसी को भेजा गौशाला 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 6 अपै्रल।
आज सुबह ट्रक में मवेशियों की तस्करी करते अंतरराज्यीय 3 आरोपियों को ग्रामीणों की मदद से गिरफ्तार किया गया है। जब्त मवेशियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर भोरमदेव छपरी स्थित राम माधव गौशाला में भेजा गया है।
मंगलवार की सुबह 10 से 11 बजे के बीच चिल्फी थाना क्षेत्र में 21 मवेशियों को बेतरतीब तरीके से ट्रक में भरकर कत्लखाने ले जाने की सूचना पर स्थानीय नागरिक बृजेश तिवारी और ग्रामीणों की पहल पर रायपुर की ओर से जबलपुर की ओर जा रही ट्रक क्रमांक सीजी04 जेबी7649  को रोका गया, उसमें उत्तरप्रदेश ले जाने के लिये भैंस भरी हुई थीं। बृजेश व अन्य ग्रामीणों ने गाड़ी को रोका। पुलिस को सूचना दी गई।  

थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी ने  बताया कि पुलिस ने सूचना के आधार पर वाहन में  21 नग भैंसा-भैंसी सहित सवार तीन लोगों पर कार्रवाई की, जिनमें दीपक राजपूत (33) पुरानी छावनी ग्वालियर, नवल कुरैशी 21 वर्ष उत्तरप्रदेश, एजाज कुरैशी उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार कर छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। सभी जब्त मवेशियों को स्वास्थ्य परीक्षण कर भोरमदेव छपरी स्थित राम माधव गौशाला में भेजा गया है।
 

 


अन्य पोस्ट