ताजा खबर

हाईकोर्ट में वीडियो कांफ्रेंस से होगी सुनवाई, रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर में रोटेशन से खुलेंगे कोर्ट
06-Apr-2021 11:43 AM
हाईकोर्ट में वीडियो कांफ्रेंस से होगी सुनवाई, रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर में रोटेशन से खुलेंगे कोर्ट

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर 6 अप्रैल।
  कोविड महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हाईकोर्ट में कल 7 अप्रैल से प्रत्यक्ष सुनवाई बंद कर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई शुरू की जायेगी। दुर्ग रायपुर तथा बिलासपुर के जिला न्यायालयों में भी आज से रोटेशन बनाकर सुनवाई करने का निर्देश जारी किया गया है।
राज्य में कोविड महामारी के बढ़ते प्रकोप के चलते अदालतों में पहुंचने वाली भीड़ से संक्रमण फैलने का डर है। इसे लेकर अधिवक्ताओं ने भी चिंता जताते हुए अदालतों में प्रत्यक्ष सुनवाई कुछ दिन रोकने की मांग की थी। बिलासपुर स्थित हाईकोर्ट में प्रतिदिन बड़ी संख्या में अधिवक्ता व प्रदेश भर से पक्षकार पहुंचते हैं।   
इसके चलते बुधवार 7 अप्रैल से हाईकोर्ट में न्यायिक कार्रवाई केवल वीडियो कांफ्रेंस के जरिए की जाएगी और इसका रोस्टर मुख्य न्यायाधीश तय करेंगे। हालांकि फाइलिंग के लिए होईकोर्ट खोला जायेगा। हाईकोर्ट परिसर में वकील तभी प्रवेश कर सकेंगे जब उनका मामला लिस्टिंग में होगा। हाईकोर्ट में न्यूनतम कर्मचारियों की उपस्थिति होगी। अर्जेंट मामले की पर्ची रजिस्ट्रार न्यायिक के समक्ष पेश की जाएगी।
इसी तरह से कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित हो रहे जिला मुख्यालयों दुर्ग, बिलासपुर व रायपुर में उच्च न्यायिक सेवा के अधिकतम दो तथा निम्न न्यायिक सेवा के चार कोर्ट अधिकतम, रोटेशन के आधार पर खोले जायेंगे। इन अदालतों में नये मामलों की फाइलिंग की जा सकेगी।

 


अन्य पोस्ट